अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया चौकी से पूर्व छपरा गांव के पास कानपुर से बेल्थरा जाने वाली सरकारी बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गयी जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस में कुल 10 यात्री सवार थे।
शनिवार की अलसुबह कानपुर से बेल्थरा जाने वाली लोहिया ग्रामीण सेवा बेल्थरा डिपो जीयनपुर से अजमतगढ़ होते हुए छपरा के पास इमिलिया चौकी से पूर्व बगीचे में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस दौरान सरकारी बस बाल-बाल पलटने से बच गई। वहीं बस में कुल 10 यात्री सवार रहे। बस चालक शैलेश राय ने बताया कि किसी यात्री को कोई क्षति नहीं पहुंची है। बस की स्टेरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुस गई। सूचना पर पहुंचे इमलिया चौकी इंचार्ज मदन गुप्ता ने अगली बस से यात्रियों को बेल्थरा भेजवाया।
रिपोर्ट-फहद खान