मेंहनगर/रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया में दीपावली पर्व पर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा अलग-अलग दो स्थानों पर स्थापित की गई थी। बुधवार को देर शाम रानी की सराय थाना क्षेत्र के वड़ैला ताल में विसर्जन के लिए ग्रामीण डीजे धुन के बीच गए थे। विसर्जन के पश्चात रात्रि करीब आठ बजे वापस आ रहे थे कि मेंहनगर वाया छतवारा मार्ग से गम्भीरबन मार्ग पर स्थित स्टेडियम के समीप एक ही बाइक पर चार युवक सवार होकर वापस आ रहे थे कि वाइक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई जिसमें पलिया निवासी अविवाहित सोनू राजभर 23 वर्ष पुत्र रामवृक्ष राजभर व रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा निवासी रिप्पू राजभर 26 वर्ष पुत्र लालचंद राजभर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पलिया गांव के कोटेदार कल्पनाथ राजभर का 23 वर्षीय इकलौता पुत्र विवेक राजभर की इलाज के दौरान मौत हो गयी। विवेक पिता के कारोबार में हाथ बंटाता था। रानी की सराय थाना क्षेत्र के शाहखजुरा निवासी घायल चिंटू राजभर पुत्र गोरख राजभर का इलाज जनपद मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा हैं। बाइक मृतक रिप्पू राजभर स्वयं चला रहा था। तीनों शवों का अंतिम संस्कार घटना स्थल के समीप स्थित वड़ैला ताल के शव दाह पर गुरुवार को किया गया। घटना से मृतकांे के गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा/धीरज तिवारी