पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहबरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा बीबीपुर में पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सांसद एवं जन आकांक्षाओं के प्रतीक रहे स्व.शिवराम राय के सुपौत्र संदीप राय का चयन लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश (अवर पीसीएस) में सहायक विकास अधिकारी पद तथा भतीजी स्नेहा राय का प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
संदीप राय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, तहबरपुर के उपाध्यक्ष विवेक राय के अनुज हैं। संदीप राय की सरकारी क्षेत्र में यह तीसरी नियुक्ति है। अंबेडकर नगर जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। संदीप राय के अवर पीसीएस में चयन पर और संदीप राय के बड़े भाई संजय राय (अपर जिला जज) की पुत्री स्नेहा राय का बीपीएससी (बिहार लोक सेवा आयोग) से प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है।
दोनों के चयनित होने पर संजय राय अपर जिला जज के मित्र अखिलेश कुमार सिंह (बेन्च ऑफ मजिस्ट्रेट) न्यायपीठ बाल कल्याण समिति आज़मगढ़ तथा संजय पांडेय राष्ट्रीय महामंत्री आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन तथा प्रदीप राय प्रबंधक विश्राम राय पब्लिक स्कूल बीबीपुर ने मिठाई खिलाकर अंगवस्त्र भेंट कर खुशी का इजहार किया। अंबेडकर नगर के बीएसए भी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की है।
रिपोर्ट-बबलू राय