चाचा स्वीकार करो प्रणाम, आपकी याद में करता हूं महादान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षक रहा हो या फिर आम आदमी। जिसने भी अपनी समस्या बताई उसके समाधान के लिए चल देने वाले शिक्षक नेता पंचानन राय की पुण्यतिथि शिक्षकों ने ही नहीं मनाई, बल्कि उनसे जुड़े रहे लोगों ने भी आयोजन किया। चंद्रमा ऋषि के आश्रम पर ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन ने तो रक्तदान शिविर का आयोजन कर दिया। सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिल से कहा कि चाचा स्वीकार करो प्रणाम, आपकी याद में करता हूं महादान। खास बात यह कि पंचानन राय के चित्र पर पुष्प अर्पण शुरू होने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, तो मौजूद लोगों के मुख से बरबस निकल पड़ा कि चाचा के नेक काम से लगता है कि इंद्रदेव भी प्रसन्न हो गए हैं। आयोजन में पंचानन राय की पुत्री विनीता राय भी अंत तक मौजूद रहीं।
शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। महर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. दिवाकर राय, जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर राय, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष पुनीत राय, जिला उपाध्यक्ष मनोज राय, दुर्गेश राय, संगठन महामंत्री प्रभाकर राय, संगठन मंत्री आकाश राय, प्रदुमन राय, सूरज राय, आदि उपस्थित रहे। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रजनीश राय ने बताया कि पुण्यतिथि पर संगठन द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया, ताकि रक्त के अभाव में किसी की मृत्यु न हो। रक्तदान करने वालों में राजीव राय, सर्वेश राय, राहुल राय, बृजेश राय, सौरभ राय, ज्ञानेश्वर राय आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *