लालगंज आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। सोमवार को लालगंज तहसील क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की लालगंज शाखा के कर्मचारियों के द्वारा कृषि ऋण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काश्तकारों के फार्म भरे गये। तथा उन्हें कृषि से संबंधित ऋण प्रदान किए जाने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि सरकार की मंशा है कि किसी काश्तकार की खेती पैसा के बगैर प्रभावित नहीं होनी चाहिए। इसलिए गांव में शिविर आयोजित करके उन्हें कृषि ऋण उपलब्ध कराए जाने का मार्ग प्रशस्त कराया जा रहा है। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि अब तक 10 लोगों के ऋण फार्म भरे जा चुके हैं, जबकि और लोगों का अभी आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि कृषि कार्य किसी भी रूप से प्रभावित नहीं होना चाहिए और समय पर पैसे के अभाव में कोई भी काश्तकार परेशान न होने पाये। इस अवसर पर बैंक के प्रदीप राजपूत आदि के साथ अरुण सिंह, पूर्व प्रधान श्यामा सिंह, राजबहादुर सिंह, ममता सिंह, ओंकार राम, महेंद्र राम, आलोक सिंह, धीरेंद्र कुमार, अवनीश सिंह, अभिषेक सिंह, गोरख गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद