लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद (नन्द पेट्रोल पंप) के पास बृहस्पति वार की रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी श्री गांव निवासी आशीष यादव (23) पुत्र जियालाल यादव व रविंद्र नाथ यादव (35) पुत्र बनवारी यादव गुरुवार की रात्रि में चार अन्य साथियों के साथ बिंद्रा बाजार स्थित एक ढाबा पर बाइक से खाना खाने आए और रात्रि में लगभग 10 बजे खाना खाकर वापस जा रहे थे कि जैसे ही वह मुस्तफ़ाबाद पेट्रोल पंप रोहुआ के पास पहुंचे कि अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर गंभीरपुर पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर लें गई, जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। मृतक आशीष चार भाइयों में सबसे छोटा था वह घर पर रहकर पढाई करता था तथा दो भाइयों में सबसे छोटा रविंद्र नाथ विदेश में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसकी माता बीमार थीं जिससे वह माता मेवाती देवी को देखने के लिए विदेश से 6 जनवरी को अपने घर आया था। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री हैं जिसमें अमन 13 वर्ष, मुस्कान 11 वर्ष, गौरी 9 वर्ष , आर्यन 7 वर्ष के हैं। घटना की सूचना पर मृतक आशीष की माता प्रमिला तथा रविन्द्र नाथ की माता मेवाती देवी व पत्नी गुंजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। आशीष के बड़े भाई पंकज पुत्र जियालाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद