चेन स्नेचिंग गिरोह में गाजीपुर की भी दो महिलाएं, तीनों गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले में होने वाली चेन स्नेचिंग की घटनाओं में महिलाएं भी शामिल रही हैं। सिधारी पुलिस ने इस तरह की तीन महिलाओं को सोमवार की दोपहर बाद पहलवान तिराहे से गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से चोरी गया मंगलसूत्र बरामद किया है। इसमें दो गाजीपुर जिले की रहने वाली हैं। खास बात यह कि एक के ऊपर अंबेडकर नगर और जौनपुर में भी मुकदमा दर्ज है। जिले में हुई घटना के बाबत सोमवार को दीक्षा चौहान पत्नी सुरेश चौहान निवासी जाफरपुर ने थाना सिधारी में प्रार्थना पत्र दिया था। बताया था कि बाजार करने छतवारा गई थी, जहां सोने का मंगलसूत्र तीन अज्ञात महिलाओं ने काटकर चोरी कर लिया है। विवेचना के क्रम में गीता पत्नी इंद्रेश निवासी ग्राम तेनुआ, थाना बिलरियागंज, प्रियंका उर्फ पिंकी पत्नी मोनू ग्राम जौहराबाद, थाना बरेसर, गाजीपुर व उसी गांव की रेखा पत्नी करन का नाम प्रकाश में आया।
उसी दिन एसआइ प्रमोद मद्धेशिया ने टीम के साथ आरोपित गीता, प्रियंका उर्फ पिंकी, रेखा को पहलवान तिराहे से दिन के लगभग डेढ़ बजे गिरफ्तार करने के साथ चोरी का मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया।
पकड़ी गई गीता के खिलाफ थाना अकबरपुर, जनपद अंबेेडकर नगर में दो व थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर में एक मुकदमें पहले से दर्ज हैं।
प्रियंका उर्फ पिंकी के खिलाफ पहले से जहानागंज में तथा रेखा के खिलाफ भी थाना जहानागंज में एक मुकदमा पहले से दर्ज रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ प्रमोद मद्धेशिया, आरक्षी इन्दल यादव, महिला कांस्टेबल किरन वर्मा शामिल रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *