अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली पर कूट रचित खतौनी तैयार कर फर्जी बैनामा के दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमे में जीयनपुर पुलिस ने आरोपित दो गवाहांे को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रविंद्र उपाध्याय पुत्र भगवती उपाध्याय निवासी जमुआ हरीरामपुर कंधरापुर ने वर्ष 2021 में कूट रचित खतौनी तैयार कर नायब तहसीलदार बिलरियागंज के आदेश को छिपाकर फर्जी तरीके से बैनामा कराने के आरोप पर न्यायालय के आदेश के बाद जीयनपुर पुलिस ने आरोपित 4 लोगों पर विभिन्न धाराओं में सूबेदार यादव पुत्र शिवटहल यादव, कैलाश पुत्र सकलदीप निवासी कादीपुर, घनश्याम उपाध्याय पुत्र सत्येंद्र उपाध्याय निवासी मैनुद्दीनपुर, रामकोमल पुत्र शाहबली निवासी भवनपुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। बैनामा के गवाह राम कोमल पुत्र शाहबली निवासी भवनपुर जो सगड़ी तहसील पर लेखक का कार्य करते हैं वहीं कैलाश यादव पुत्र सकलदीप निवासी कादीपुर को भी जीयनपुर पुलिस ने उन्हें उनके घर से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-फहद खान