अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना अतरौलिया पुलिस ने अवैध असलहा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कनैला पुलिया के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जहांगीरगंज की तरफ से दो व्यक्ति एक चोरी की मोटर साइकिल लेकर आ रहे हैं। कुछ समय बाद एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो वे भागनने लगे जिन्हे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ करने पर मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम सचिन उर्फ आकृति पाण्डेय पुत्र राम दयाल पाण्डेय निवासी अचलीपुर थाना अतरौलिया बताया। उसके पास से एक अदद पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस 0.32 वोर व एक मोबाइल बरामद हुआ। पीछे बैठे व्यक्ति की पहचान शुभम गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता निवासी तिलक टण्डा थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर के रूप में हुयी। बरामद मोटर साइकिल इन्ही दोनो अभियुक्तों ने आजमगढ़ से चोरी किया था।
रिपोर्ट-आशीष निषाद