फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दो दिन में ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर चोरी के माल सहित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुड़ियार निवासी खुर्शीद आलम गुड्डू पुत्र इरशाद अहमद ने थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी कि सत्रह अठठारह की रात्रि मेरे किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोर साबुन, तेल, मोबाइल, पैसा हिसाब किताब सहित लाखो रुपए का सामान चोरी कर लिए। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में थी। जांच के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली की गांव के कुछ लड़के चोरी की घटना में शामिल रहे। गुरूवार को सब इंस्पेक्टर बिपिन सिंह हमराह वांछित व्यक्ति की तलाश में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुडियार ईदगाह चौराहे पर पहुंचे थे। मुखबिर खास ने सूचना दी की गांव के जिशान फैजान चोरी के सामान के साथ अभी निकल जायेंगे जल्द घर पहुंचकर घर की तलाशी ली जाय तो चोरी के माल के साथ पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस तत्काल मुड़ियार पहुंचकर जिशान के घर को घेर कर दरवाजा खुलवाया तो मौके पर जिशान ने दरवाजा खोला। ग्रामीणों की उपस्थिति में तलाशी ली गई तो चोरी के सामान के साथ जीशान अहमद फैजान अहमद पुत्र अली अहमद पकड़े गए। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय