स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए कृषि महाविद्यालय के दो छात्र

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कृषि महाविद्यालय कोटवा जो कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित है। 30 नवंबर को 25वां दीक्षांत समारोह कुमारगंज अयोध्या में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.धीरेन्द्र कुमार सिंह ने एकेडेमिक काउंसिल के सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दीबेन पटेल ने की। मुख्य अतिथि पूर्व सचिव कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण डॉ.शोभन कुमार पटनायक रहे। इस अवसर पर 597 छात्रों को उपाधि एवं 26 छात्रों को स्वर्ण पदक राज्यपाल द्वारा प्रदान किया गया जिसमें कृषि महाविद्यालय आज़मगढ़ के छात्र पंकज शर्मा को कुलपति स्वर्ण पदक एवं सौरभ त्रिपाठी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान उत्तर प्रदेश रहे। उन्होंने कृषकों के लिए सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम उनके माता-पिता एवं गुरूजनों को जाता है। प्रो. धीरेन्द्र कुमार सिंह ने इन छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की। इस अवसर पर सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ.विमलेश कुमार, डॉ.विनोद कुमार एवं डॉ. संदीप कुमार पांडेय उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ.रेनू गंगवार ने दी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *