पिकअप पर लदे प्रतिबंधित पशु संग दो तस्कर गिरफ्तार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मेंहनाजपुर क्षेत्र के इस्माईलपुर गांव में मंगलवार सुबह ग्रामीणों की सतर्कता से प्रतिबंधित पशु तस्करी का मामला पकड़ा गया। ग्रामीणों ने पिकअप पर लदे एक प्रतिबंधित पशु व दो तस्करों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
वादी गुड्डू गिरी निवासी इस्माईलपुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पिकअप पर सवार दो व्यक्ति उनके गांव से प्रतिबंधित पशु लादकर भाग रहे थे। ग्रामीणों ने पीछा कर सुरेश मौर्या के घर के सामने वाहन को रोककर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उनकी पहचान बलवन्त यादव पुत्र कल्पनाथ यादव निवासी मालपार थाना मेहनगर व सोहराब पुत्र खदेरु निवासी चकसहदरिया थाना तरवां के रूप में हुई।
गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बलवन्त यादव पर थाना तरवां में मारपीट व धमकी के दो मुकदमे दर्ज हैं, जबकि सोहराब पर गोरखपुर और आजमगढ़ जनपद में रंगदारी, हत्या के प्रयास व गोवध अधिनियम सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से एक प्रतिबंधित पशु व पिकअप वाहन जब्त किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *