महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पिता-पुत्र की हत्या में वांछित 25-25 हजार के इनामियां दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुआ।
बीते 20 सितम्बर को सरदहा बाजार में घटित घटना में मो. आरिफ पुत्र स्व.अब्दुल राशिद निवासी सरदहा बाजार की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन भी किया गया था।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण शनि कुमार व साहिल उर्फ देवव्रत जो घटना कारित कर दिल्ली भाग गये थे वापस आकर खानपुर कटया से अपने घर जमालपुर की तरफ जा रहें हैं। सूचना पर महराजगंज पुलिस खानपुर कटया मोड़ पहुंच गयी। मोड़ पर खड़े 2 व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर भागे जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया। पकडे़ गए व्यक्तिओं ने अपना नाम शनि कुमार पुत्र अनिल कुमार व साहिल उर्फ देवव्रत बताया। अभियुक्त शनि कुमार के कब्जे से एक देशी तमंचा तथा दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्रा