आटो रिक्शा व कार में टक्कर दो गंभीर रुप से घायल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाईपास तिराहे पर सोमवार देर शाम तेज रफ्तार कार और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत वहां पहुंच कर घायलों को ऑटो से बाहर निकाला और सौ बेड लालगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान मुन्नी पत्नी लालचंद निवासी गोसाईगंज थाना देवगांव, और शिवम शुक्ला पुत्र विंध्यवासिनी निवासी वालीपुर थाना देवगांव के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों वाहन हाईवे तिराहे पर आमने-सामने आ गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण यह तिराहा अब दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट बन चुका है। लोगों का आरोप है कि यहां अंडरपास या उचित क्रॉसिंग की व्यवस्था न होने से आए दिन हादसे होते रहते हैं। तेज रफ्तार वाहन छोटे वाहनों जैसे ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल सवारों के लिए खतरा बन गए हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि तिराहे पर अंडरपास या सिग्नल सिस्टम लगाया जाए, ताकि लोगों की जान सुरक्षित रह सके।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *