दो सगे भाईयों ने किया जिले का नाम रोशन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 15वीं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन वीर नर्मद साउथ गुजरात विश्वविद्यालय में 27 नवंबर से 30 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के अभिनव निषाद व उनके भाई अभिनय निषाद ने हिस्सा लिया। दोनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया। यूपी की तरफ से अभिनव ने रजत पदक जीत करके उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया वहीं अभिनय ने प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया।
अभिनव के पिता सुनील बूढ़नपुर बाजार में चाय की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे दोनों बेटे जूडो प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं जिनको कई बार रजत और स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं। बेटों की सफलता से पिता ने क्षेत्र के लोगों का मुंह मीठा करवाया। साथ ही दोनों बेटों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। महेश कुमार सिंह ने बताया कि यह दोनों होनहार बूढ़नपुर तहसील का ही नहीं प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। दिनेश कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इतना अभाव होते हुए भी इन खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित ही कदम चूमती है। इस मौके पर कोच रामप्रवेश निषाद और संजय यादव, श्याम पांडे, रविंद्र कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, रितेश सिंह, नितिन पांडे, रंणजीत राजभर, यदुनाथ, मटरू यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *