रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊजीगोदाम बाजार में सर्राफा की दुकान पर नकली आभूषण बेच रहे लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। ऊजीगोदाम बाजार में स्थित सर्राफा की दुकान पर दिन में पहुंचे बाइक सवार महिला पुरुष ने आभूषण बेचना चाहा तो दुकानदार सामान नकली समझ गया क्योंकि चंद दिन में ही इस बाजार के चार सर्राफा दुकान पर कुछ लोग नकली आभूषण बेच कर चंपत हो गये थे। दुकानदार के यहां से महिला पुरुष कुछ ही दूर पर खड़े अन्य साथियों के यहां पहुंचे तभी सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा