अंजान शहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील के मुख्य द्वार पर जमीन लेखक के पास बेचनामा लिखते समय जमीन बेचने को लेकर दो पक्ष भिड़ गये। महिला ने ससुर पर जमीन बेचने का आरोप लगाया सैकड़ो की संख्या में जुटी भीड़ रजिस्टार को प्रार्थना पत्र देकर जमीन बेचने पर आपत्ति लगाई।
सगड़ी तहसील पर शनिवार को मुख्य द्वार के समीप लेखक के पास बेचनामा लिखते समय अजय पुत्र छेदी और छेदी यादव निवासी आराजी देवारा नैनिजोर ने पहुंचकर अपनी बहन नीलम के ससुर राजेंद्र निवासी हाजीपुर के द्वारा सड़क के किनारे की मूल्यवान जमीन को शराब पिलाकर करीमन व रविंद्र पर जमीन लिखवाने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये। इस दौरान आपस में गाली गलौज हाथापाई और कहां सुनी होती रही। सैकड़ो की संख्या में भीड़ जुट गई वहीं भाई अजय ने अपनी बहन नीलम को तहसील पर बुलाकर रजिस्टार को ससुर के द्वारा जमीन बेचने पर आपत्ती देकर रोकने की गुहार लगाई वही ससुर राजेंद्र विक्रेता और क्रेता करीमन व रविंदर आदि लोग विवाद देखकर तहसील से फरार हो गये। इस दौरान तहसील पर दर्जनों की संख्या में लोग जुट गये और आपस में विवाद को लेकर चर्चा पर चर्चा करते रहे।
रिपोर्ट-फहद खान