अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के रूपेनपुर महाराजगंज के निवासी चाचा की जमीन बैनामा को लेकर भतीजे सगड़ी रजिस्ट्रार आफिस में आपस में भिड़ गए। सूचना पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने 16 लोगों का शांति भंग में चालान किया।
सगड़ी तहसील पर रूपेनपुर महाराजगंज निवासी राजधानी शर्मा के पास कोई पुत्र व पुत्री नहीं हैं। अपनी जमीन अपने भतीजे को बैनामा करने के लिए सगड़ी तहसील पर आए थे। बैनामा लेखक द्वारा कागज तैयार कर रजिस्ट्रार आफिस में जमा कर दिया गया। सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी, अंगूठा व फोटो आनलाइन होना था, तभी उनके दूसरे भतीजे के परिजन आ गए और बैनामा को लेकर आफिस में आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में देर तक कहासुनी हुई, तो एक भतीजे द्वारा 112 नंबर पर काल कर दिया गया। सूचना पर 112 नंबर व जीयनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। जीयनपुर पुलिस ने दोनों पक्षों से सात महिलाओं सहित 16 का शांति भंग में चालान कर दिया। इनमें मुख्य रूप से राजधानी व शिवधारी पुत्रगण हरदी, सोनू, जसवंत पुत्रगण शिवधारी, हरेंद्र पुत्रगण गिरधारी, प्रदीप, अमरदीप नागेंद्र पुत्रगण गिरधारी, संदीप पुत्र लालचंद व पूनम पत्नी जसवंत, साधना व सरिता, किरण पत्नी मनीष, मोनी पुत्र हरेंद्र, रीना पत्नी प्रदीप, सविता पत्नी नागेंद्र सहित 16 लोगों का जीयनपुर कोतवाल के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने शांति भंग में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-फहद खान