पुलिस मुठभेड़ में दो और बदमाश घायल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बीते तीन जुलाई को वी-मार्ट रोडवेज के पास हुई 7.11 लाख रुपये लूट की घटना में संलिप्त 2 बदमाश घायल हो गये। उनके कब्जे से लूट के 1.46 लाख रूपये, 2 देशी तमंचा, 2 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल व दो मोबाईल बरामद हुआ।
वादी प्रमोद कुमार पुत्र रामसेवक निवासी रानीपुर थाना मुबारकपुर जो रेडियेन्ट कैश मैनेजमेंट सर्विस लि. गोरखपुर में कलेक्शन का काम करता है। 3 जुलाई को कई स्थानों से कैश कलेक्शन करते हुए कुल 7,11,911 रूपया इकट्ठा किया और जैसे ही वी मार्ट से समय करीब 12.39 पर निकला कि बाइक सवार 3 व्यक्तियों ने आकर बंदूक सटाकर पैसे से भरा बैग छिन कर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु 4 टीमों का गठन कर अपराधियों की तलाश की जा रही थी। जिसके क्रम में 13 जुलाई को बागलखराव पुलिया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी थी।
इसी क्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजकुमार सिंह मय हमराह व स्वाट प्रभारी द्वितीय संजय सिंह मय टीम को सूचना मिली कि 3 जुलाई को वी-मार्ट के पास 07.11 लाख रूपये की लूट की घटना कारित करने वाले दो बदमाश बाइक से मोजरापुर की तरफ से होते हुये मऊ जाने वाले है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मनचोभा मोजरापुर सिक्स लेन अण्डर पास पहुँचकर घेराबन्दी कर बाइक सवार का इन्तजार करने लगे, कुछ देर बाद बाइक सवार आते हुए दिखायी दिये जिन्हें रूकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस बल को देखकर हड़बड़ाहट में बाइक मोड़ते समय सड़क पर फिसल गये तथा वहां से भागते हुए दोनों अपराधियों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा उक्त अपराधियों को पर्याप्त चेतावनी के पश्चात भी पुनः फायरिंग की गयी जिसमें पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित एवं संतुलित फायरिंग की गयी जिसमें पुर्णेन्द्र प्रखर उर्फ अखिलेश राम के दाहिने पैर में तथा राकेश राम के बाये पैर में गोली लगी। जिन्हे गिरफ्तार कर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। दोनो बदमाशों कब्जे से लूट का 1,46,000 व 02 देशी तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल व दो मोबाईल फोन बरामद किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *