पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी गूंगी बहरी लड़की के साथ बीते 27 मार्च को कुछ युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। हवस के अंधे लोग किस कदर तक गिर सकते हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। दरिंदगी पर उतारू कुछ युवको ने गूंगी, बहरी एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसे रात के अंधेरे में गांव के सीवान में तड़पता छोड़कर फरार हो गए थे। पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। गुरूवार को देर रात मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गये।
गुरूवार की देर रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रौनापार थाना क्षेत्र के बघवार बनकटा रोड पर भैसाड़े पुल के पास घेराबंदी करके जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों द्वारा पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग झोक दी गई। जवाबी कार्रवाई में राहुल चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी सिरही थाना रौनापार व शिवशंकर पुत्र जयपाल चौहान निवासी सिरही थाना रौनापार घायल हो गए उनके पैर में गोली लगी है। जबकि मुख्य आरोपी शैलेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी नौतपि थाना रौनापार भागने में सफल रहा। पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। घायल दोनों आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट-बबलू राय