पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के सामने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार जा रहे पल्सर सवार ने टक्कर मार दी जिससे दोनो घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिलरियागंज थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज गेट के सामने सड़क पार कर रहे सुदामा पुत्र कमला निवासी कासिमगंज को बिलरियागंज की तरफ से तेज रफ्तार में जा रहे पल्सर सवार युवक ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर सुदामा गंभीर स्थिति में घायल होकर गिर गया। बाइक सवार युवक भी गिर कर चोटिल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने दोनों को सीएचसी बिलरियागंज पर इलाज के लिए भर्ती कराया। बाइक सवार युवक का नाम अवनीश यादव पुत्र स्व. शिव मूरत यादव निवासी श्रीनगर सियरहां थाना बिलरियागंज है। सूचना मिलने पर दोनों के घर वाले मौके पर पहुंच गए थे।
रिपोर्ट-बबलू राय