लालगज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खण्ड के यदुनाथ इण्टर कालेज बहादुर परिसर में प्रवक्ता नागेन्द्र कमार के नेतृत्व मे शिक्षक व शिक्षिकाओं से आम, अमरूद, नीम, शीशम, गुल्डमोहर, चिलबिल सहित अन्य 200 पौधों का छात्र-छात्राओं ने रोपण किया। प्रवक्ता नगेंद्र कुमार ने कहा कि पौधरोपण से वातावरण शुद्ध होता है। बदलते हुए वातावरण में पौध रोपण अति आवश्यक है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों सहित ग्रामीणों से आवाहन किया कि सभी लोग एक-एक पौधा रोपण करें व उसके सुरक्षा की गारंटी स्वयं लें। एक व्यक्ति एक पौधा को खाद पानी के साथ-साथ सुरक्षा दे सकता है। एक पौधा सौ पुत्र समान होता है। इस अवसर पर प्रबंधक सन्तोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य कमर बहादुर, जय प्रकाश राय, अनिल, कमलेश, राम लखन, अखिलेश कुमार, प्रकाश सिंह, कुंदन पाठक, बड़कू यादव, मुकेश कुमार सिंह, अनीता, अरुण कुमार, महेंद्र कुमार, पंकज कुमार, सरिता यादव, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, संजय कुमार, शिवम कुमार राय, प्रवीण कुमार राय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद