अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अतरौलिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस मुठभेड़ के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में दबोचा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सचिन उर्फ आकृति पांडेय पुत्र रामदयाल पांडेय निवासी अचलीपुर, थाना अतरौलिया तथा नरसिंह यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी देवारा तुर्कचारा मोती का पुरा, थाना महराजगंज के रूप में हुई है।
मंगलवार को अतरौलिया थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा एवं एसओजी प्रभारी मनीष पाल को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति मदियापार-अहरौला मार्ग से मोटर साइकिल द्वारा अवैध सामग्री लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम जमीन अगया अंडरपास के पास चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति वहां पहुंचे, उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की।
ग्राम खदेरुपट्टी के पास बाइक फिसलने से दोनों अभियुक्त गिर गए, जिसके बाद एक अभियुक्त सचिन पांडेय ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में सचिन के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे मौके से गिरफ्तार कर इलाज हेतु सीएचसी अतरौलिया भेजा गया। दूसरा अभियुक्त नरसिंह यादव भी गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त सचिन पांडेय द्वारा कबूल किया गया कि उसने अपने साथी नरसिंह यादव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल से जाते हुए ग्राम जमीन दशाव के पास हवाई फायरिंग की थी तभी मौके पर पुलिस की गाड़ी देखकर भाग गए। सचिन पांडेय से एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। नरसिंह यादव से एक अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस 5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष अमित मिश्रा के अनुसार, दोनों अभियुक्त पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त पुलिस टीम की तत्परता और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद