आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सघन पल्स पोलियो अभियान से संबंधित जनपद स्तरीय जिला टास्क फोर्स की बैठक हुयी। जिसमें 8 दिसम्बर से प्रस्तावित सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु चर्चा की गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा पल्स पोलियो अभियान से संबंधित तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त संबंधित विभागों के कार्यालयाध्यक्षों को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त बेसिक विद्यालयों तथा मदरसों को 8 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक अवश्य खुला रखेंगे। अभियान का लक्ष्य 663065 बच्चों को दवा पिलाना है, जिसके लिए 2390 बूथ टीमें, 1187 हाउस-टू-हाउस टीमें, 32 मोबाईल टीमें तथा 46 ट्रांजिट टीमें बनायी गयी हैं।
बैठक में सीडीओ परीक्षित खटाना, सीएमओ डा.अशोक कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज, जिला क्षय रोग अधिकारी, प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मंडलीय जिला चिकित्सा, जिला महिला चिकित्सा, 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय अतरौलिया, लालगंज, तरवां, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल