रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाना क्षेत्र के हलुआडीह के पास अनियंत्रित बाइक सवार ट्रक से टकरा गयी जिससे दोनो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिधारी थाना क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी नरेश राजभर 46 वर्ष पुत्र पंचम राजभर और इसी गांव निवासी ओमप्रकाश राजभर 20 वर्ष पुत्र सुबई राजभर रविवार को बाइक से लगभग पांच बजे ऊजीगोदाम बाजार की ओर से आ रहे थे। सामने से छतवारा की ओर से ट्रक जा रही थी। हलुआडीह के पास एक वाहन को ओवरटेक करने मंे बाइक अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गये। मौके पर ही दोनो ने दम तोड़ दिया। सूचना पा कर पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने ट्रक को भी हिरासत में ले लिया। घटना से मृतकों के घर कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा