अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पंडित विश्वनाथ खादी ग्रामोधोग विकास संस्थान रतुआपार गोविन्दपुर के आयोजन में लोक शिक्षण कार्यक्रम में 17 से 18 मार्च तक दो दिवसीय कार्यक्रम रामनाथ धन्नजय स्मारक महिला पीजी कालेज सिकंदरपुर अतरौलिया के प्रांगण में निबन्ध, वाद विवाद प्रतियोगिता एंव कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश कुमार निगम सहायक निदेशक खादी ग्रामोद्योग आयोग और एसएमई मंत्रालय भारत सरकार एवं मुख्य वक्ता संजीव राणा सहायक निदेशक मंडलीय कार्यालय गोरखपुर उपस्थित रहे।
सभी प्रतियोगिता में तीन मेधावी छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया। डिवेट में भी छात्राओं ने भाग लिया जिन्हे संस्था सचिव जय कृष्ण पाण्डेय द्वारा उनके उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्था सचिव ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर खादी अंगबस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में खादी उत्पादन केन्द्र प्रभारी विशाल पाण्डेय खादी भवन अतरौलिया के मैैनेेजर विकास पाण्डेय मनोज साहनी कार्यक्रम के स्पीकर डॉ.अर्चना तिवारी कमलेश यादव एवं देवी प्रसाद मिश्र को मेमेन्टो एंव अगवस्त्रम भेंट किया गया। प्रो. सुरेंद्र देव त्रिपाठी ने गांधी बिचारो को तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में ग्रामीण बेरोजगारों महिलाओं एवं पुरुषों को रोजगार सृजन हेतु बहु आयामी मंच बताया। इस अवसर पर प्रो.रबींद्र पाठक, हरीराम गौड़, प्रर्मिला तिवारी, किरन मिश्रा, बिधा विश्वकर्मा, रेखा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद