फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन फुलपुर ब्लाक के टेवगा ग्राम स्थित लोहिया पार्क में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता दो दिवसीय होना था। 7 दिसम्बर को वर्षा के कारण प्रतियोगिता नहीं कराई जा सकी। 8 दिसम्बर को शुरू कराया गया जिसमें खण्ड बिकास अधिकारी विमला चौधरी ने सौ मीटर दो सौ मीटर चार सौ मीटर आठ सौ मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ कराया।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बालिकाओं को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात छात्रों की दौड़ कबड्डी आदि प्रतियोगिता ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा फीता काटकर सुरु कराया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रा.वि. दल अधिकारी रोहित कुमार, खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी व ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारिरिक मानसिक विकास के साथ उत्साह बढ़ेगा। यही बच्चे देश गाँव शहर का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर दीपक पासवान, आकाश, दीपक, विजय प्रताप यादव, महेन्द्र यादव, गोविंद यादव, अरुण कुमार, विवेक सिंह, मुकेश कुमार, पीआरडी रीता यादव, लालसा भारती, अरविंद, मनोज, दिपांसु, मिथलेश, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय