दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षण क्षेत्र अतरौलिया के सेल्हरा पट्टी स्थित मैदान में आयोजित दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को भव्य समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. संग्राम यादव एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए विधायक डॉ. संग्राम यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों का न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना को विकसित करते हैं।
विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल आवश्यक हैं। इस प्रतियोगिता ने बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत किया है। ऐसे सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों को धन्यवाद। अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक हरिलाल मौर्य जबकि संचालन सहायक अध्यापक सुरेंद्र यादव व एआरपी राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के कीड़ा प्रभारी राजेश कुमार रहे। प्रतियोगिता में रंगोली आकर्षण का केंद्र रही, जिसे सहायक अध्यापकों पीयूष रत्ना, शालिनी, श्वेता, अर्चना और सावित्री ने तैयार किया था।
खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभागी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में राजनारायण पांडेय, परमहंस पांडे विजय प्रताप यादव, अवनीश पांडेय, उत्तम सिंह, बृजेश त्रिपाठी, संतोष यादव, संजय शुक्ला, उदयराज यादव, विजय यादव, घनश्याम यादव, आलोक पांडेय, अजीत पांडेय, रामवृक्ष, हरेंद्र यादव, रमेश कुमार, आकाश सिंह, सुभाष यादव समेत तमाम शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इनसेट—
इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम
अतरौलिया (आजमगढ़)। बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में आर्यन (प्रथम) 100 मीटर दौड़ में प्रिंस (प्रथम), 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में देवांश (प्रथम), उच्च प्राथमिक स्तर पर बालक वर्ग में 100, 200, 400, 600 मीटर दौड़ में अविनाश प्रथम रहे।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में 50 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में वंदना (प्रथम), 100 मीटर दौड़ में रुनझुन गुप्ता (प्रथम), टीम खेल कबड्डी में बढ़या मंडल पकरडीहा विजेता, चनैता मंडल उपविजेता रहा। खो-खो में प्राथमिक विद्यालय चनैता विजेता रहा। व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में लंबी व ऊंची कूद में पलक (प्रथम), सुलेख प्रतियोगिता में खुशबू (प्रथम) रही।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *