गैंगस्टर समेत कई मामलों में हैं वांछित
बलिया (सृष्टि मीडिया)। जिले की गड़वार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में महीनों से फरार चल रहे 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
कई थानों में दर्ज था मुकदमा
प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह मय हमराह बुधवार को दोपहर में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था हेतु त्रिकालपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की तलाशी कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि काफी दिनों से गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे पच्चीस-पच्चीस हजार के दो इनामिया अभियुक्त धुरी नट पुत्र स्व.महंगू व बिजली नट पुत्र श्यामा नट निवासी खरहाटार थाना गड़वार को त्रिकालपुर तिराहे के पास से पकड़ा गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। उक्त दोनों अभियुक्तों पर जनपद के गड़वार, सिकंदरपुर,खेजुरी, बांसडीह थानों पर आयुध अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट,आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न मामलों में आपराधिक मुकदमा दर्ज था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह के साथ निरीक्षक अपराध रामनुराग शुक्ला, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, का.देवव्रत यादव,अरुण यादव व दीपक चौरसिया रहे।