आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के पास गुरुवार की रात लगभग सवा नौ बजे पुलिस मुठभेड़ में राह चलते लोगों से रंगदारी वसूलने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में डी-92 गैंग का लीडर रफीक के दाकिने पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए मंडलीय जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से एक तमंचा, कारतूस, रंगदारी के चार हजार रुपये, बलेनो कार व मोबाइल बरामद किया गया है।
इस मामले में बुधवार को सागर सैनी निवासी ग्राम लहुआ खुर्द पल्हना, थाना देवगांव ने तहरीर दी थी। उसमें बताया था कि पांच जून की रात साढ़े आठ बजे अपनी भाभी के साथ नानी के घर ग्राम देवापार जा रहा था कि धौरहरा के पास अचानक एक बाइक पर सवार दो लोगों ने बाइक को रोककर 9500 रुपये नकद व 34 हजार रुपये आनलाइन गुगल पे से यानी कुल 43,500 रुपये ले लिया और अपशब्द बोलने के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो बना ली।
पुलिस ने सुहेल खान निवासी धौरहरा व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, जिसकी विवेचना एसएसआइ देवेन्द्र कुमार सिंह को सौंपी गई। गुरुवार को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पांडेय व टीम को सूचना मिली कि पांच मई को रंगदारी वसूलने वाले दोनों बदमाश बनकट की तरफ से बलेनो कार से जीयनपुर के तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ केशवपुर जंगल के पास छिपकर उनके आने का इन्तजार करने लगे। थोडी देर के बाद बलेनो कार आती दिखी। उसे रुकने का इशारा करने पर केशवपुर जंगल में जाने वाले खड़ंजे की तरफ भागने लगे, लेकिन कुछ दूर जाकर कार रुक गई। उसके बाद दोनों कार से उतरे, जिसमें एक व्यक्ति ने तेज आवाज में कहा कि पुलिस वाले हैं, गोली मार दो। इस पर ड्राइविंग सीट से उतरा व्यक्ति पुलिस वालांे को लक्ष्य करके फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान रफीक निवासी धौरहरा के रूप में हुई, जबकि दूसरा कौसेर अहमद बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जयराजपुर का रहने वाला है। रफीक पर विभिन्न थानों में 11 मुकदमें दर्ज है।
रिपोर्ट-सुबास लाल