बरदौल में बंधी दो गायों का निर्ममता पूर्वक काट डाला सर

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम गोरथानी में शनिवार की रात अज्ञात लोगों ने आजमगढ़ फैजाबाद एक्सप्रेस-वे से सटे लिंक रोड पर रह रहे एक व्यक्ति के बरदौल का ताला काट कर उसमे बंधी दो गायों की निर्ममता पूर्वक काट कर हत्या कर दी। घटना के समय गृह स्वामी घर पर मौजूद नहीं था। सुबह जब गृहस्वामी का लड़का गाय को चारा डालने पहुंचा तो दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता रमाकांत मिश्र ने प्रमुख सचिव गृह तथा सभी उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया। घटना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करने में जुट गई।
हरिराम यादव पुत्र अभिराज यादव गोरथानी ग्राम में नेशनल हाईवे से सटे लिंक रोड पर अपने मकान में रहते थे। शनिवार की दोपहर को वह अपनी वरदौल में बंधी दो गायों को चारा पानी डालकर अपने गांव चले गए थे। घर पर केवल उनका लड़का अकेले मौजूद था। बीती रात गायों को चारा डालकर व बरदौल में ताला बंदकर वह भी गांव में सोने चला गया था। शनिवार की देर रात अज्ञात लोग बरदौल का ताला काटकर अंदर घुस गए और उसमें बंधी दो गायों को टुकड़े टुकड़े में काटकर उनकी निर्मम हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। रविवार सुबह जब घटना क्षेत्र में फैली तो आसपास के सात आठ गांवों के लोग एकत्रित हो गए और उनमें भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दो दशक में ऐसी घटना कभी नहीं हुई।
क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। स्थानीय ग्रामीण घटना को गौ तस्कर वाकिब उर्फ वाकिफ के एनकाउंटर से जोड़कर देख रहे हैं जिसका 7 नवंबर को पुलिस ने एनकाउंटर किया था और घटना को कारित करने वाले अपराधियों का भी एनकाउंटर करने की मांग कर रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने कहा कि क्षेत्र का सेवक होने के नाते मुझे यह सूचना प्राप्त हुई तो तत्काल पहुंचा जिसने भी इस तरह का कृत्य किया है उसे जितनी भी कड़ी सजा दी जाए वह कम है।
क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह सूचना प्राप्त हुई। गोरथानी ग्राम निवासी हरिराम यादव जिनका यहां परिसर है यहां बंधी दो गोवंश कटे हुए पड़े हैं और उनका मीट गायब है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वाकिब के एनकाउंटर पर कहा कि इसके संबंध में अभी मुकदमा लिखकर अन्वेषण किया जाएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। भाजपा नेता क्षेत्रीय संयोजक रमाकांत मिश्रा ने कहा संरक्षण दिए जाने के कारण ही अपराधी ऐसा कृत्य करते हैं। अपराधी और संरक्षण देने वाले दोनों को ही बख्शा नहीं जाएगा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित राजू यादव की तरफ से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इनसेट—
ऐसे कृत्य करने वालों का हो फुल एनकाउंटर

अतरौलिया (आजमगढ़)। बरदौल में बंधी दो गायों की निर्ममता पूर्वक हत्या के मामले में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व प्रत्याशी प्रशांत सिंह ने कहा कि ऐसा कृत्य बहुत ही निंदनीय है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से वार्ता कर करेंगे तथा ऐसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा। ऐसा कृत्य करने वालों का हाफ नहीं, फुल एनकाउंटर होना चाहिए तथा घटना कारित करने वाले के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री धीरज तिवारी, अनिल सिंह, विवेक सिंह, गणेश दत्त दुबे आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, चंद्रजीत तिवारी, सुनील पांडे, हरीश तिवारी, देवनारायण मिश्र, जय किशन पांडे, आनद तिवारी आदि लोगों ने घटना पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य अपराध है ऐसे कृत्य को करने वाला मुख्यमंत्री के शासन में कोई भी नहीं बचेगा। एसपी ग्रामीण से इस मामले में बात हुई है जल्द से जल्द ऐसे कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *