जेसीबी से मिट्टी भरते वक्त यह हुआ दर्दनाक हादसा
गाजीपुर (सृष्टि मीडिया)। जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। सरैला गांव स्थित खलिहान में खेल रहे बच्चों पर चहारदीवारी भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जेसीबी से मिट्टी भरते वक्त यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने मलबे में दबे बच्चों को निकाला। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। इधर, मृत दोनों बालकों का शव लेने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। हादसे से गांव में मातम है।
परिजनों में मचा कोहराम
सरैला गांव निवासी अमजद खान अपने मकान के सटे चहारदीवारी के अंदर जेसीबी से मिट्टी भरवा रहे थे। मिट्टी का दबाव चहारदीवारी पर पड़ने से अचानक भरभराकर गिर गई। चहारदीवारी के बाहर खलिहान में खेल रहे अमर उर्फ लालू (7) पुत्र झिल्लु बिंद, प्रदीप (8) पुत्र रणजीत बिंद, रामशीष बिंद के पुत्र पंकज (6) और पवन (10) मलबे में दब गए। चालक जेसीबी छोड़ फरार हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आननफानन आननफानन लोगों ने हाथों से मिट्टी खोदकर बच्चों को बाहर निकाला। अमर उर्फ लालू और प्रदीप की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल पंकज और पवन को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने वाराणसी से रेफर कर दिया।
जेसीबी को ईंट पत्थर मारकर कर दिया क्षतिग्रस्त
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी को ईंट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराने में जुट गई। पुलिस बच्चों के शव को कब्जे में लेने का प्रयास करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। परिवार के लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद, नायब तहसीलदार विपीन चौरसिया, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत भी पहुंचकर परिजनों से बात कर शव को कब्जे में लेने के प्रयास में जुटे रहे। इस संबंध में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि परिजनों को समझा- बुझाकर शव कब्जे लेने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी।