संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा चलाए गए अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने मुखबिर की सूचना पर। छित्तेपुर बाज़ार से एक अभियुक्त के साथ दो बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
मुखबिर ने सूचना दिया कि छित्तेपुर बाज़ार के बाहर कहीं भागने की फिराक में तीन लोग सवारी का इंतजार कर रहे हैं। देखने में संदिग्ध लग रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने पकड़ कर पूछा तो एक ने अपना नाम सूरज वर्मा निवासी कनकपुर थाना लाइन बाजार जौनपुर बताया व साथ में दो बाल अपचारी भी थे। पकड़ा गया युवक सरायमीर थाना क्षेत्र के (फरहामऊ) रंगडीह गांव में हुई घटना में शामिल था।
रिपोर्ट-राहुल यादव