पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराने के अभियान अंतर्गत एएचटी व श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने बिलरियागंज व रौनापार थाना क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापा मारा जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया तथा उनके परिजनों को सुपुर्दगी में दिया गया। परिजनों को हिदायत दी गई कि भविष्य में बाल श्रम नहीं कराएं। वही संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के विरुद्ध अधिनियम का उल्लंघन करने के संबंध में श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई।
छापेमारी के दौरान संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों व आम जनता से बाल श्रम नहीं कराने पर जोर दिया गया। सार्वजनिक स्थानों, मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंटों, ऑटो मोबाइल की दुकानों, गैराजों आदि स्थानों पर बाल श्रम नहीं कराए जाने से संबंधित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया गया। इस छापेमारी में श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ विशाल श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी आजमगढ़, अभय राज मिश्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय