संजरपुर फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के निकामुद्दीनपुर गांव के समीप सोमवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
सरायमीर थाना क्षेत्र के खान पुर गाव निवासी संजय यादव पुत्र राज नारायण यादव निजामाबाद थाना क्षेत्र के सेंटरवा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे सोमवार को अपनी दुकान बंद करके सरायमीर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर सरायमीर की तरफ से घर वापस खानपुर जा रहे थे जैसे ही निकामुद्दीन पुर गांव के पास से अपने घर की तरफ वाइक से मुडे कि तभी संजरपुर की तरफ से अचानक सामने से एक बाइक पर दो सवार आ गये और जोरदार टक्कर हो गई जिसमें तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरेवा सरायमीर ले गए जहां पर डॉक्टर ने संजय की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जिला अस्पताल मे डॉक्टर ने संजय 47 वर्ष पुत्र राज नरायण को मृत घोषित कर दिया वही दो बाइक सवार सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव गांव निवासी समीउल्लाह 19 वर्ष पुत्र जुबेर अहमद गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज फूलपुर स्थित ताहिर मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है वही उसका दूसरा साथी नंदाव गांव निवासी समीर 20 वर्ष पुत्र आलमगीर गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज आजमगढ़ निजी अस्पताल में चल रहा है मृतक संजय तीन भाइयों में बड़े भाई थे इनके दो बेटे हैं आशू यादव 23 वर्ष अश्वनी यादव 20 वर्ष घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव/राहुल यादव