मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आशुतोष शुक्ला पुत्र राम नारायण शुक्ला निवासी बड़रांव थाना घोसी व रवि सिंह की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। आशुतोष शुक्ला अपने निजी वाहन से मुबारकपुर अपने मित्र से मिलने के लिए आ रहा था। मुबारकपुर से जा रहे रवि सिंह ने विपरीत दिशा से आशुतोष की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में आशुतोष की स्थिति गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दिया और 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने आशुतोष शुक्ला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रवि बार-बार धौंस जमाते हुए गाली गुप्ता पर आमादा हो गया। कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बाइकों को थाने ले गयी।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव