ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा पुलिस चौकी के किरतमलपुर के पास हाइवे पर बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी।
बरदह थाना अंतर्गत भीरा गांव निवासी दो युवक अपनी बाइक से आजमगढ़ से घर जा रहे थे दोनों युवक ठेकमा पुलिस चौकी के किरतमलपुर के पास हाइवे पर पहुचे की तभी तीब्र गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों की पहचान निलेश यादव पुत्र हीरालाल ग्राम भीरा तथा अनंत कुमार यादव पुत्र कमलेश यादव ग्राम भीरा के रुप में पहचान की। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी घटना की सूचना मिलते ही परिजनों मेें कोहराम मच गया। कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गये। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलते ही बरदह थाना प्रभारी विनय कुमार दूबे व ठेकमा पुलिस चौकी प्रभारी भगत सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पातल भेज दिया।
रिपोर्ट-एमके राय