पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात बिलरियागंज से मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार दो युवक दूसरी बाइक की टक्कर से घायल हो गए। आरोप है कि टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार लोगों ने हादसे के बाद दोनों की पिटाई भी की, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। बताया जाता है कि सूरज सरोज पुत्र कमलेश सरोज निवासी पांती बुजुर्ग तथा राजू सरोज पुत्र मुन्ना सरोज निवासी जैगहां बाजार बिलरियागंज से मेला देखकर देर रात अपने घर वापस जा रहे थे। नसीरपुर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही बाइक ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार सूरज और राजू गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों में धक्का मारने को लेकर कहासुनी के दौरान आरोप है कि दूसरी बाइक पर सवार लोगों ने बेल्ट और लात-घूसों हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में भर्ती कराया। दूसरे दिन मंगलवार को परिजनों द्वारा थाने पर तहरीर दी गई जिसके आधार पर थानाध्यक्ष ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।
रिपोर्ट-बबलू राय