फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के टेवगा गांव में विद्युत तार की चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जल कर राख हो गयी।
वर्षाे से फूलपुर तहसील क्षेत्र के किसान तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन केंद्र की स्थापना की मांग करते आ रहे हैं पर आज तक अग्निशमन केंद्र की स्थापना नहीं हुई जिसकी परिणति में तहसील मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर टेवगा गांव के किसान आजाद की दो बीघा फसल विद्युत तार से निकली चिंगारी से जल कर राख हो गयी। ग्राम टेवगा में किसान आजाद के गेंहू के खेत के ऊपर जा रहे बिद्युत तार से निकली चिंगारी से सूखी गेंहू की फसल जलने लगी। ग्रामीणों ने शोर मचाया और बिद्युत आपूर्ति बंद कराई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से अगल बगल की फसल को बचा लिया गया। परंतु किसान आजाद की दो बीघा फसल जल कर राख हो गयी। अवर अभियंता बिद्युत ग्रामीण मनीष कुमार सूचना पर मौके पर पहुंच निरीक्षण किया। आग लगने के कारणों का पता किया। इस अवसर पर ग्रामीण राजाराम, पवन जायसवाल, रामनयन, गुड्डू मौर्य, अशोक यादव, फैसल आजमी, मो.हाशिब आदि ने स्थानीय प्रशासन सहित जिले के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए किसान की खड़ी फसलों की सुरक्षा के लिए तहसील मुख्यालय पर अग्निशमन वाहन पानी के साथ खड़ा करने की मांग की।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय