माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव में रविवार दिन में चार बजे शार्ट सर्किट से लगी आग से दो बीघा गेहूं जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अहरौला थाना क्षेत्र के रसूलपुर अहमद अली गांव निवासी शीतला प्रसाद पाण्डेय और विजय शंकर पाण्डेय का अगल बगल खेत है। इनके खेत के बीच से ही बिजली के खंभे लगे है जिसके माध्यम से विद्युत आपूर्ति होती है। तेज हवा के कारण नीचे लटके तार आपस में सट गए जिससे निकली चिंगारी खेत में जा गिरी। जिससे गेहूं में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक शीतला प्रसाद पाण्डेय और विजय शंकर पांडेय का दो बीघा गेहूं जल कर स्वाहा हो गया। ग्रामीण इसकी जानकारी दमकल विभाग को देना चाहा पर उनका फोन नही उठा।
रिपोर्ट-श्यामसिंह