पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कलान चौराहा पर बुधवार की देर रात ट्रक की टक्कर से एक ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी विशाल तिवारी उर्फ पप्पू घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर घायल को अस्पताल भेजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।
हादसे की भनक ग्रामीणों को लगी तो आक्रोशित लोगों ने सड़के जाम कर दिया जिससे शाहगंज-अयोध्या मार्ग कुछ देर के लिए बाधित रहा। विशाल तिवारी 35 वर्ष पुत्र रमाशंकर पवई थाना के गालिबपुर गांव का निवासी था और श्रीनाथ 53 वर्ष पुत्र रामराज रामपुर कलां का निवासी था। दोनों कलान चौराहे पर आटो खड़ी कर आपस में बात कर रहे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने आटो रिक्शा में टक्कर मार दी। दोनों आटो चालक छिटककर सड़क पर गिर पड़े जिससे ट्रक दोनों के ऊपर चढ़ गया। श्रीनाथ की मौके पर मौत हो गई और विसाल का इलाज के दौरान मौत हो गई। जनपद सुल्तानपुर की घटना होने के कारण सुल्तानपुर की पुलिस शवों को पीएम के लिए भेज दिया। ट्रक और चालक पुलिस कब्जे में है। विशाल तिवारी उर्फ पप्पू ऑटो चलाकर परिवार की जीविका चलता था। मृतक विशाल के पास एक पुत्र और तीन पुत्री हैं। मौत की सूचना पा कर स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। हालांकि घटना स्थल चार जनपद आजमगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर और अंबेडकर नगर का बॉर्डर है।
रिपोर्ट-नरसिंह