संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सरायमीर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 21 जनवरी को सरायमीर थाना के महाजनी टोला निवासी शिवाकांत उर्फ़ मुन्ना सेठ पुत्र ओमप्रकाश सेठ अपने घर से बाहर गौशाला में गए हुए थे जहां पर एक व्यक्ति अपना मुंह बांधे हुए चापड़ से उनके सर पर वार कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को शेरवा नहर पुलिया के पास से दो आरोपियों संजू सिंह पुत्र श्याम लाल निवासी मुरारपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली व अशोक कुमार उर्फ़ पिन्टू गौड़ पुत्र रामकुमार निवासी मुहल्ला सुसहट्टी कस्बा सरायमीर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। तीसरा आरोपी राजीव सेठ पुत्र कृष्ण कान्त सेठ निवासी मुहल्ला सुसहट्टी कस्बा सरायमीर फरार है। इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे ने बताया कि शिवाकांत सेठ पर हमला उनके भतीजे राजीव ने करवाया है। हमले के समय से ही वह फरार है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव