तीन बाइकों के साथ दो गिरफ्तार, एक प्रयागराज से की थी चोरी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार की शाम गिरधरपुर पुलिया से दो बाइकों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर एक मोटरसाइकिल इटौरा से व तलाशी में 1300 रुपये बरामद हुए।
एसआइ राजीव कुमार सिंह टीम के साथ गिरधरपुर पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। विवेक यादव निवासी गहजी, थाना अहरौला व राकेश सिंह निवासी करमपुर, थाना घोसी, जनपद मऊ को रोककर पूछताछ करने पर दोनों बाइक चोरी की प्रतीत हुई। पूछताछ में आरोपितोें ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल चोरी की है। अपने खर्च के लिए मोटरसाइकिल चोरी करके बेच देते हैं। बताया गया कि हम दोनों लोग सर्वेश त्रिपाठी उर्फ रावण के साथ मिलकर मोटरसाइकिल झूंसी, प्रयागराज से चोरी किए थे। चेकिंग अभियान में एसआइ मो. जावेद सिद्दीकी, हेड कांस्टेबल सर्वेश यादव आदि शामिल थे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *