आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर थाना कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व नकबजनी करने वाले 2 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते तीन मार्च को डा.पंकज शर्मा निवासी डेढ़गवा गाजीपुर द्वारा तहरीर दिया गया कि वादी के घर का ताला तोड़कर चांदी के बर्तन चोरी कर लिया गया। इसी क्रम में 14 मार्च को गीता यादव पत्नी सुशील यादव निवासी बदरका थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि चोरों द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के कमरे से पंखा चोरी कर लिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को सत्यदेव यादव पुत्र गिरिजा यादव निवासी कोल बाजबहादुर थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि अभियुक्तों जितेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र स्व.विशुनदेव पाण्डेय निवासी ग्राम बिहटा थाना बिहटा जनपद पटना बिहार, रवि कुमार मिश्र पुत्र स्व.उमेश मिश्र निवासी ग्राम बख्तियारपुर नया टोल संगत थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार द्वारा धोखाधड़ी करके 4000 रूपये के बदले वादी से 20000 रूपए ले लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बुधवार को पुलिस ने घटना का पटाक्षेप करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र स्व.विशुनदेव पाण्डेय निवासी ग्राम बिहटा थाना बिहटा जनपद पटना बिहार व रवि कुमार मिश्र पुत्र स्व.उमेश मिश्र निवासी ग्राम बख्तियारपुर नया टोल संगत थाना बख्तियारपुर जनपद पटना बिहार को प्राइवेट बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 28,500 रूपये नगद व 2 अदद अवैध तमन्चा व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार