आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मादक द्रव्यों, पदार्थों की बरामदगी व इस कारोबार में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना बरदह पुलिस ने 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। बरदह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को मनोज सोनकर पुत्र भोनू सोनकर निवासी जिवली थाना बरदह व नईम शाह पुत्र मकबूल शाह निवासी जिवली थाना बरदह को 10-10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ बेलारोड पुलिया के पास से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार