फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने भारी 309 किग्रा गांजा सहित दो डीसीएम और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा मादक पदार्थों, द्रव्यों की बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए निजामाबाद पुलिस और एसओजी टीम फरिहा चौराहे पर मौजूद रहकर अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि देवगांव के गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सहदुल्लाहपुर के तरफ ही गये हुये हैं। उक्त सूचना पर वादी मुकदमा व अन्य पुलिस बल अपने अपने साधनों से जा रहे थे कि रास्ते में सहदुल्लाहपुर शान्ति के ट्यूबवेल के पास दो ट्रक विपरीत दिशा में लगाकर दो व्यक्ति काले बक्सांे में से पैकिंगशुदा पैकेट निकालकर एक बक्से से दूसरे बक्से में रख रहे थे। संदिग्ध प्रतीत होने पर हम पुलिस ने कडाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इसमें गांजा है। पुलिस ने क्षेत्राधिकारी सदर को सूचना दी। दोनो व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो एक वाहन चालक स्वामी सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा, थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ के वाहन से तीन बक्सों में 6-6 पैकेट पैक किया हुआ गांजा मिला जिसका कुल वजन पैकेट सहित 185.4 किग्रा पाया गया तथा दूसरे वाहन चालक/स्वामी अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार के वाहन से 6-6 पैकेट पूरी तरह से पैक किया हुआ गांजा मिला। जिसका वजन पैकेट सहिंत 123.6 किग्रा पाया गया। दोनो वाहनों का कुल वजन पैकेट सहित 309 किग्रा पाया गया। पुलिस ने अभियुक्त सूर्यमणि यादव पुत्र श्रीराम अवध यादव निवासी सदहा थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ हाल पता मकान नं. 547 मोहल्ला जूली आंडी की चाल संतोषनगर गोरेगांव ईस्ट थाना गोरेगांव मुम्बई व अनुरोध कुमार सिंह पुत्र चन्द्रदेव सिंह निवासी कुंज थाना भभुआ जिला कैमूर बिहार को संबंधित धाराओं में चालान करते हुए जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव