50 हजार के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले के दो थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात हुई पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी गैंग लीडर समेत दो बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों के पैर मेें गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद आदि बरामद हुआ। अहरौला थाना क्षेत्र के बरईपुर पुलिया व फूलपुर के मनरा मार्ग पर बदमाशों का पुलिस से आमना-सामना हुआ।
फूलपुर कोतवाली के हथनौरा निवासी अमित कुमार ने सात मई को प्रार्थना पत्र था कि तीन अज्ञात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया। विवेचना के दौरान रमेश नोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकरनगर व दिवाकर निवासी टेऊंगा थाना फूलपुर, राहुल नोना निवासी इमली महुआ थाना पवई का नाम प्रकाश में आया।
रात में प्रभारी निरीक्षक फूलपुर शशिचन्द्र चौधरी सहयोगियों के साथ कस्बा फूलपुर में मौजूद थे। इस दौरान सूचना मिली कि बिना नम्बर की मोटर साइकिल से तीन बदमाश सरायमीर से ग्राम टिकरिया- मनरा होते हुए फूलपुर की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस मनरा गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर संकट मोचन कुटी के पास पहुंची। कुछ देर बाद एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखे। उन्हें टार्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया गया, तो मोटरसाइकिल मोड़कर सरायमीर की तरफ भागने के प्रयास में गिर गए तथा झाड़ियों के पीछे छिपकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायरिंग में एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी, जिसे सीएचसी फूलपुर भेजा गया तथा एक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान रमेश नोना निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, जनपद अम्बेडकर नगर तथा गिरफ्तार बदमाश की पहचान दिवाकर निवासी टेऊंगा थाना फूलपुर के रूप मे हुई। बदमाशों के पास से दो तमंचा व तीन कारतूस, एक मोबाइल फोन व बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद हुई। रमेश नोना जनपद अम्बेडकर नगर का हिस्ट्रशीटर है और उसके विरुद्ध जनपद आजमगढ़, जौनपुर व अम्बेडकर नगर में कुल 16 मुकदमें पंजीकृत हैं, जबकि पकड़े गए बदमाश पर जनपद में दो मुकदमें दर्ज हैं।
अहरौला पुलिस ने बरईपुर पुलिया के पास मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर व डी-218 गैंग के लीडर सलमान को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व 600 रुपये बरामद हुआ। ग्राम खजुरी धनेज पट्टी के संजय
ने छह फरवरी को तहरीर दी थी कि सलमान व तालिब निवासी पीठापुर ने माता व दादी के नाम की जमीन को जबरदस्ती धोखे से लिखवाकर मकान बना लिया है तथा पूछने पर अपशब्द व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र अखिलेश कुमार ने अहरौला में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित गो-तस्कर सलमान की फरारी पर 50 हजार रुपये पुरस्कार घोषित किया था। बुधवार की रात थानाध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने फोर्स के साथ गौरीपुर पुलिया पर मौजूद थे। मुखबीर की सूचना पर बरईपुर पुलिया पहुचे। कुछ समय बाद एक व्यक्ति आता दिखा और रोकने पर बरईपुर गांव की तरफ भागने लगा और अपने को घिरता देख फायरिंग करने लगा, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दोनांे पैरांे में गोली लगी, जिसे सीएचसी अहरौला ले जाया गया। घायल बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर व डी-218 गैंग के लीडर सलमान के रूप में हुई। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस व 600 रुपये बरामद हुआ। सलमान पर कुल 29 मुकदमें पंजीकृत हैं।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *