जानलेवा हमले के मामले में दो गिरफ्तार

शेयर करे

कप्तानगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कप्तानगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम खरकौली में युवक पर जानलेवा हमलें के मामले में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।
वादिनी मुकदमा सोनी यादव पत्नी महेन्द्र यादव निवासी खरकौली थाना कप्तानगंज ने लिखित तहरीर दिया कि दस फरवरी की देर रात मेरे देवर सर्वेश यादव पुत्र राजपत यादव को पुरानी रंजिश को लेकर गांव के पारस पुत्र रमेश यादव, रविता पुत्री रमेश यादव, संतोष यादव पुत्र रमेश यादव व शनि शर्मा पुत्र अशोक शर्मा जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिये। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। पुलिस ने उक्त मामले में अभियुक्त संतोष पुत्र रमेश व सनी पुत्र अशोक निवासीगण खरकौली थाना कप्तानगंज को वाजिदपुर रोड व गायत्री नगर रोड के बीच स्थित मछली तालाब के पास से हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त संतोष यादव के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया। सनी शर्मा के पास से एक अदद चाकू बरामद किया। पूछ-ताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 10 फरवरी को रात्रि के समय हमारे गांव के सन्तोष यादव, पारस यादव, रविता से सर्वेश यादव पुत्र स्व.राजपति यादव से झगड़ा हो रहा था मै भी मौके पर मौजूद था मेरे पास चाकू था जिससे मैने सर्वेश के ऊपर हमला कर दिया था।
रिपोर्ट-विजय कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *