आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना बरदह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बनाते समय 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। अभियुक्तों के पास से सुम्मी, रम्भा, चाकू व मोबाइल बरामद हुआ।
बरदह थाना पुलिस गुरूवार को रक्षा बन्धन पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र के मुक्तिपुर बाजार में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुक्तिपुर नहर के बगल से मो.असलम का सुनसान हाता है जिसके आगे की तरफ जनसेवा केन्द्र व कपउे़ की दुकान है। उसी हाते मंे दो व्यक्ति चोरी करने की नियत से छिपे हैं। अपने साथ बचने के लिए चाकू भी लिये हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच गयी। पुलिस ने दबिश देकर हाते में मौजूद 2 व्यक्तियो को पकड़ लिया। नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली तो एक ने अपना नाम हिमांशु गौड पुत्र मुकेश गौड निवासी ग्राम विजौली थाना बरदह बताया। उसके पास से एक अदद लोहे की रम्भा एवं एक लोहे की सुम्मी तथा एक अदद मोबाइल बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम राजमन विन्द पुत्र अतवारी विन्द निवासी ग्राम खमौली थाना बरदह बताया। उसके पास से एक अदद चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-प्रमोद कुमार यादव