फर्जी बैनामा करने वाले दो गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना कप्तानगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन का फर्जी बैनामा करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 11 नवम्बर को ईश्वरदेव यादव पुत्र सम्हारू यादव निवासी छीड़ी ब्राह्मण, अर्जुनपट्टी थाना कप्तानगंज ने प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तगण द्वारा संयुक्त साजिश से बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए वादी का फर्जी आधार कार्ड बनाकर झीनक पुत्र स्व.लौटन निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम, थाना महराजगंज द्वारा (ईश्वरदेव यादव) बनकर फर्जी बैनामा तहसील बूढनपुर पर करा लिया। उक्त फर्जी बैनामा की जानकारी वादी को उसके भाई द्वारा पता चलने के सम्बन्ध में दाखिल किया। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। विवेचना से आरोपीगण आनन्द सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी कोलपाण्डेय शान्तिनगर, थाना कोतवाली आजमगढ़, देवेन्द्र यादव पुत्र जमुना यादव निवासी ग्राम पिपरी, थाना कप्तानगंज व अनिल सिंह पुत्र स्व.चन्द्रभान सिंह निवासी नोनावे थाना कप्तानगंज की नामजदगी गलत पायी गयी तथा विवेचना से ही मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण महेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी बौढ़िया थाना महराजगंज, सर्वेश यादव पुत्र भालन्द्र यादव व जयसिंह यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासीगण बौढ़िया थाना महराजगंज का नाम विवेचना से प्रकाश में आया। गुरूवार को पुलिस ने महेन्द्र यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी बौढ़िया थाना महराजगंज व झीनक पुत्र लौटन निवासी नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम थाना महराजगंज को काशी करवट मोड़ से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। अभियुक्त झीनक के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *